मेरे प्यारे स्टूडेंट्स आज हम लोग हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय एवं साहित्यिक परिचय तथा उनकी रचनाओ के बारे में गहन अध्ययन करेंगे. मैं आप सभी को हरिशंकर परसाई का जन्म कब हुआ था? और हरिशंकर परसाई जी का निधन कब हुआ? यह सभी प्रश्नों के हल इसी में मिल जायेंगे.
मैं आप सभी को हरिशंकर परसाई की माता – पिता का नाम के साथ – साथ हरिशंकर परसाई की भाषा-शैली के बारे में भी बताऊंगा. आपके बोर्ड एग्जाम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन परिचय है.
इसके पहले मैंने बहुत से लेखको के जीवन परिचय शार्टकट में बता दिया है. आज हम लोग Harishankar Parsai Ka Jeevan Parichay Hindi Main जानेंगे. यह आपके बोर्ड में 5 अंक में पूछा जाता है.
आपको जीवन परिचय के साथ – साथ Harishankar Parsai Ji Ka Sahityik Parichay भी देना पड़ता है इंटरमीडिएट में. यह लगभग हर वर्ष आपके एग्जाम में पूछा गया है. इसलिए आप लोग इसे जरुर तैयार करे और अच्छे अंक पाए.
हम लोग हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय साहित्यिक परिचय और उनकी कृतियाँ को इतने अच्छे से आपके लिए लिखे है लोग की आपको ज्यादा कठिनाई नहीं होने वाली है. आप लोग बस एक से दो बार Harishankar Parsai Ka Jivan Parichay In Hindi में पढ़ लिजियेगा तो आपके दिमाग में बैठ जायेगा.
चलिए अब हम लोग हरिशंकर परसाई जी का जीवन परिचय और साहित्यिक परिचय को जान लेते है. मैंने बहुत सरल भाषा में हरिशंकर परसाई साहित्यिक परिचय को बताया है.