हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है?

5/5 - (2 votes)

यदि आप ‘हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है?’ का जवाब खोज रहे है तो यह लेख आपके लिए ही है. आज मैंने आप सभी को बताने वाला हु की NCERT बुक कक्षा 10th हिन्दी के पहले चैप्टर अथवा अध्याय कौन सा है?

हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय सूरदास है. इसमें सूरदास के जीवनी एवं सूरदास के बारे में आप सभी जानकारी पढेंगे. इसमें पद आते है और एग्जाम में भी इसी से प्रश्न ज्यादा आता है.

प्रश्न - हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है?
उत्तर - हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय सूरदास है.

हिन्दी का पहला चैप्टर सूरदास से पद्दांशो के व्याख्या करने के लिए आता है. इसमें आपको व्याख्या के साथ – साथ सन्दर्भ और प्रसंग भी लिखने होते है जिसके दस अंक तक मिलते है. एग्जाम में इस चैप्टर से एक अच्छा नम्बर का प्रश्न बनता है. इसलिए आप सभी हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय सूरदास को बहुत ही अच्छे से पढ़े.

इसे भी पढ़े: Tulsidas Ka Jivan Parichay

हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है उसका पीडीऍफ़

आप सभी को उपर बताद दिया है और एक बार फिर से बता दे रहा हु की हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय सूरदास है जिसका पीडीऍफ़ फाइल भी आपको निचे मिल जाएगा जिससे आप अच्छे से पढाई कर सकते है.

आप सभी कक्षा 10 हिंदी पाठ 1 सूरदास PDF को अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है और कभी भी इसे पढ़ सकते है. सूरदास कक्षा 10 का pdf फाइल आपको दे दिया गया है अब आप अपने तैयारी को और बेहतर कर लीजिये.

क्षितिज कक्षा 10 में कितने अध्याय हैं?

प्रिय छात्रो क्षितिज कक्षा 10 में 17 अध्याय हैं. क्षितिज कक्षा 10 में 17 अध्यायो का नाम आपको निचे मिल जाएगा और आप इसके बारे में अच्छे से पढ़ सकते है.

अध्याय 1काव्य खण्ड
अध्याय 2तुलसीदास
अध्याय 3देव
अध्याय 4जयशंकर प्रसाद
अध्याय 5सूर्यकान्त त्रिपाठी – निराला
अध्याय 6नागार्जुन
अध्याय 7गिरिजा कुमार माथुर
अध्याय 8ऋतुराज
अध्याय 9मंगलेश डबराल
अध्याय 10साविया प्रकाश
अध्याय 11रामवृक्ष बेनापुरी
अध्याय 12यशपाल
अध्याय 13सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
अध्याय 14मनु भण्डारी
अध्याय 15महावीर प्रसाद द्विवेदी
अध्याय 16यतीन्द्र मिश्र
अध्याय 17भदण्ड आनन्द कोसल्यायन
प्रश्न - क्षितिज कक्षा 10 में कितने अध्याय हैं?
उत्तर - क्षितिज कक्षा 10 में 17 अध्याय हैं.

इसे भी पढ़े: Kabir Das Ka Jivan Parichay

प्रिय छात्रो मुझे उम्मीद है की ‘हिंदी कक्षा 10 का पहला अध्याय कौन सा है?’ इसका उत्तर आपको मिल गया है. इसके साथ ही साथ आपको पीडीऍफ़ फाइल दे दिया गया है अब आप उससे और बढ़िया से पढ़ सकते है. हिन्दी कक्षा 10 के पहला चैप्टर सूरदास से परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न आते है और इससे व्याख्या करने के लिए एक प्रश्न जरुर आता है.

Leave a Comment