यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें || UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika

Rate this post

प्रिय स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे अगर आप इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर आये है आप बस इसे पूरा पढ़िए. मैं आपको आज बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे जाते है उसके बारे में बताऊंगा. बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिन्हें यह पता नहीं होता है की बोर्ड में कॉपी कैसे लिखी जाती है और वह वही पुराना तरीका जो जानते है उसी तरह से लिख कर चले आते है.

आपके UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika क्या है यह आपके रिजल्ट को तय करता है. आपने देखा होगा की बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिन्हें आता- जाता कुछ भी नहीं है फिर भी वह एग्जाम में अच्छे अंक लेकर आते है. 

आखिर वह ऐसे क्या करते है तो मैं आपको बता दू की वह ज्यादा कुछ नहीं बल्कि अपने कॉपी को ऐसे लिखते है की कॉपी चेक करने वाला भी प्रसन्न हो जाए. अभी हम कुछ ही देर में UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika In Hindi में जानेंगे तब आप अच्छे से समझ पायेंगे की हम आपसे क्या कहना चाहते है.

आप कैसा स्टूडेंट्स है यह कॉपी चेक करने वालो को कैसे मालुम चलेगा. वहा पर सिर्फ एक ही चीज है जिसको ध्यान में रखकर एग्जामिनर एक स्टूडेंट्स का आकलन करता है और वह चीज है आप बोर्ड में कॉपी को कैसे लिखते है. 

हालांकि ऐसा भी नहीं है की आप कुछ भी सजा कर लिख दो और आप घर पर बैठ कर अपने अच्छे अंक की कल्पना करो. आप ऐसा बिलकुल भी न करे. तो चलिए हम जानते है की बोर्ड में क्या लिखे और कैसे कॉपी को लिखे ताकि एग्जामिनर भी आप से प्रसन्न हो जाए.

जानिए ‘यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे’ – How To Write Copy in UP Board Exam

यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें यह तो आज आप जान ही जाओगे और साथ में यह भी जानोगे की अगर कोई प्रश्न नहीं आ रहा है तो उसेक स्थान पर क्या लिखे. मैं आपको आज हर एक चीज बताऊंगा बोर्ड एग्जाम के कॉपी लिखने को लेकर. यदि आपको कुछ भी नहीं आता है तो भी आप अब अच्छे अंक हासिल कर पाओगे बस आप मेरे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो कीजये.

बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते है जिन्हें अगर बोर्ड में कुछ भी नहीं आता है तो वह गाना लिख देंगे या फिर वहा पर अपनी दुःख भरी कहानी लिख देंगे. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए भी मेरे पास एक टिप्स है जो मैं अंत में आपके साथ साझा करूँगा.

यह सब कुछ स्टूडेंट्स इस लिए भी लिख देते है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है की वह आखिर UP Board Exam Me Copy Kaise Likhe लेकिन यह सब एक एग्जामिनर के उपर नकारात्मक प्रभाव डालता है.  चलिए अब हम शुरू करते है.

1). मोटे पेन से हेडिंग डाले: आपके पास बोर्ड एग्जाम में तीन प्रकार के पेन होना चाहिए पहला – एक नीला डॉट, दूसरा – एक काला डॉट और तीसरा एक मोटा में काला डॉट पेन जिस पेन से OMR शीट्स को भरा जाता है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारे बोर्ड एग्जाम में किस पेन से लिखे को पढ़ सकते है.

मोटे डॉट पेन का इस्तेमाल आपको प्रश्न संख्या के हेडिंग को डालने में करना है. यही Board Ki Copy Me Likhne Ka Tarika है. जैसे – अगर आपको प्रश्न संख्या – 1(क) का उत्तर लिखना है तो आप अपने मोटे डॉट पेन से कुछ इसप्रकार से हेडिंग डालेंगे – { प्रश्न संख्या – 1 (क) }

मैं आपको बताना चाहूँगा की यूपी बोर्ड परीक्षा में कॉपी लिखने का सही तरीका यही है लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट्स कुछ इस प्रकार से लिखते है – { प्रश्नोत्तर – 1 (क) } लेकिन यह एक सही तरीका नहीं है क्योंकि आपको जो कॉपी दिया जाता है उसे उत्तरपुस्तिका बोला जाता है. मतलब साफ़ है की आप इस पर कुछ भी लिखे वह उत्तर के दृष्टि से देखा जाता है. इसीप्रकार आपको अन्य प्रश्नों का भी हैडिंग डालना है.

आपको अब यह लिखने के बाद कम से कम दो लाइन छोड़कर अपने उत्तर को लिखने है ताकि एग्जामिनर को प्रश्न संख्या अच्छे से दिखे और वह आपके उत्तर पुस्तिका को जल्दी चेक कर पाए. याद रहे हम ऐसा इसलिए करते है क्योंकि हमारा उद्देश्य है की एग्जामिनर आपके द्वारा लिखे गए उत्तर के वजाय वह प्रश्न संख्या पर फोकस करे और वह आपके कॉपी को आसानी से चेक कर के आपको अच्छे अंक प्रदान करे.

2). जो आता हो उसे पहले लिखे: प्रिय स्टूडेंट्स, आप सबसे पहले उस प्रश्न को लिखिए जो आपको पहले आता है, क्योंकि अगर आप ऐसा लिखते है तो एग्जामिनर को सकारात्मक सिंग्नल जाता है की आखिर यह स्टूडेंट्स कैसा है और इसी तरह से आपका शुरुवाती प्रक्रिया अच्छा होता है. 

अगर आपको कुछ भी नहीं आ रहा है तो मैं आपको सबसे अंत में एक टिप्स बाटूंगा की आपको क्या करना है इस स्थिति में. यदि आप UP Board Exam Copy Image के साथ यह सभी चीज देखना चाहते है तो हमारे चैनल से जुड़े. यह सभी चीजे मैं आपको किसी दिन यूपी बोर्ड की कॉपी में करके दिखाऊंगा.

3). कट – पिट इस तरह से करे: यदि आप अपना उत्तर लिख रहे है और लिखते वक्त कुछ आपसे गलत हो जाता है तो उसे भी आप सिर्फ एक बार काटे. आप ऐसा बिल्क्कुल भी न करे जिससे वह और हाईलाइट हो जाए. आप कुछ इसप्रकार से गलत शब्दों को काटेंगे – यह एक डेमो है

4). जितना पूछा जाये उतना ही लिखे: एग्जाम में आपसे जितना पूछा जाये आप उतना ही लिखे. बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते है जो एग्जाम में दो अंक वाले प्रश्न को भी एक पन्ने में लिखेंगे. ऐसा करने से न बल्कि आपका समय जाएगा बल्कि आप एग्जामिनर के उपर एक नकारात्मक प्रभाव डालते है. उत्तर लिखने से पहले आप यह सुनिश्चित कर ले की कितने अंक का प्रश्न है और उसके हिसाब से लिखने का प्रयास करे. यह बोर्ड एग्जाम में जल्दी लिखने का तरीका भी है.

5). नए प्रश्न का उत्तर अगले पेज से लिखने का प्रयास करे: ऐसा देखा जाता है की बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते है जो अगर एक पेज पर निचे के कुछ लाइन बची हुई है तो उसमे भी अपना प्रश्न का उत्तर लिखना प्रारम्भ कर देते है. लेकिन जब आप ऐसा करते है तो एग्जामिनर का नजर उस प्रश्न पर जल्दी नहीं जाता है और एग्जामिनर से वह प्रश्न छुट जाता है. इसलिए आप अगर निचे कुछ लाइन बची हुई है तो उसे छोड़ कर अगले सिरे से लिखने का प्रयास करे.

उम्मीद करता हु की अब आप समझ चुके है की यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखे. अब चलिए हम उन स्टूडेंट्स के बारे में जान लेते है जिन्हें अगर कुछ भी नहीं आता है तो वह बोर्ड एग्जाम में क्या ऐसा लिखे की उन्हें पास कर दिया जाए.

यूपी बोर्ड एग्जाम की कॉपी कैसे भरी जाती है 

चलिए अब हम जान लेते है की जब यूपी बोर्ड एग्जाम में प्रश्न का उत्तर न आये तो क्या लिखे और कैसे लिखे. मैं आपको जो तरीका बताने जा रहा हु उसे आप[ अच्छे से फॉलो करियेगा.
 
आपको यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखते समय सबसे पहले तो आप अपना कॉपी को एक दम साफ़ रखिये. किसी भी प्रकार की गोजा – पाती मत कीजियेगा. जब आपको कोई भी प्रश्न न आये तो आप उस प्रश्न के इर्दगिर्द लिखने का प्रयास कीजिये. जैसा की अगर आपसे पूछा जाता है की गुरुत्वाकर्षण क्या है? तो आप गुरुत्वाकर्षण के बारे में जो जानते है वही लिख दीजिये.
 
आपको ऐसा नहीं करना है की आपसे पूछा गया कुछ और हो और आप लिख रहे है कुछ और, मेरे कहने का मतलब साफ़ है की आप उस सब्जेक्ट के अनुसार ही लिखे. अगर विज्ञानं का पेपर है तो अगर कुछ भी नहीं आता है तो अप विज्ञानं में जो कुछ भी पढ़े है वह सब लिख दीजिये.
 
लेकिन यह सब लखते वक्त आपको मैंने जो उपर तरीका बाताया है उसी माध्यम से लिखना है. एक – एक प्रश्न की हेडिंग डालते हुए आपको जो आता है उसे लिखना है. यही UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika है.
 
आपको सिर्फ कॉपी को भरने का प्रयत्न नहीं करना है बल्कि आपको प्रश्न के अनुसार कुछ न कुछ लिखने का प्रयास करना है. आप एग्जाम में गाना और दुःख भरी अपनी कहानी लिखने की जरूरत नहीं ऐसा ऐसा करने से आपको कदापि पास नहीं किया जाएगा. 
 
अगर आपको कुछ नहीं आता है तो हर एक प्रश्न संख्या की हेडिंग डाले जैसा की मैंने उपर बताया है और हर एक प्रश्न के उत्तर में उसके रिलेटेड कुछ लिख दे. अगर आप ऐसा करते है तो मेरा यकीन मानिये अप फेल नहीं हो सकते है. आप रिजल्ट के बाद खुद आकर इसके निचे कमेंट करके बताएँगे.
 
अब आप समझ गए होंगे की “यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें” और मैं आपको जल्द ही इसको एक विडियो में करके दिखाऊंगा. अप इसके लिए हमारे YouTube चैनेल NCERT eNotes से जुड़ जाए. 

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

3 thoughts on “यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी कैसे लिखें || UP Board Exam Me Likhne Ka Tarika”

Leave a Comment