UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai

4/5 - (1 vote)
क्या आप जानते है UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai अगर नहीं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये मैं आपको आज इसके बारे में पूरी जानकरी दूंगा.
इस साल बोर्ड ने महामारी के कारण अपने बोर्ड सिलेबस को कुछ कम किया है ताकि स्टूडेंट्स को प्रेशर महसूस न हो.

इस साल माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने सिलेबस को लगभग 30% कम किया है. हम आपको आगे up board 30 less syllabus PDF भी मैं आपको आगे देने वाला हु जिसमे इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

इस साल बोर्ड एग्जाम में आपको काफी कुछ प्रश्न हटे हुए मिलेंगे जिससे की आपको कम पढना पड़ेगा और आप कम पढ़ कर भो इस वर्ष बोर्ड में अच्छे अंक ला पाएंगे. मैं आपको अंत में एक फाइल दूंगा जिसमे आपको up board new syllabus 2020 – 2021 के बारे में बताया गया है.

बोर्ड ने अपने सिलेबस को घटाकर काफी कुछ अहम बदलाव किये है. अब आप कम पढ़ कर बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. तो चलिए अब हम इसके बारे में और विस्तार से जान लेते है. जब तक आपको इसके बारे में अच्छे से पता नहीं होगा तब तक आप अपनी तैयारी अच्छे से नहीं कर पायेंगे.

2020 Me UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai

दोस्तों चलिए हम जानते है की यूपी बोर्ड सिलेबस कितना कम हुआ है  तो मैं आपको बताना चाहता हूं की 2020 के उप बोर्ड परीक्षा में आपको 30% सिलेबस कम पढना है यानी आपको इस वर्ष केवल मात्र अपने सिलेबस के 70% हिस्सा ही पढना है.
बोर्ड ने इस वर्ष के महामारी के चलते यह फैसला लिया है. आपको हर विषय के चैप्टर से कुछ प्रश्नों को नहीं पढना है. किसी – किसी विषय में तो आपको कुछ चैप्टर ही नहीं पढने है.
इसलिए आप कोई भी टॉपिक याद करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपके सिलेबस में यह टॉपिक है भी या नहीं वरना आप जल्दी बाजी में आप ऐसे टॉपिक को याद कर बैठेंगे जिसे आपको पढना ही नहीं है.
इसे भी पढ़े: Padhai Me Dhyan Kaise Lagaye
अब कौन से विषय में क्या घटा है इसकी एक पीडीऍफ़ फाइल आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) के वेबसाइट पर मिल जायेगी. लेकिन अगर आप वहा पर जाना नहीं चाहते है तो आप सीधे हमारे इस वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है.
UP Board Class 9th 30 Percent Less Syllabus PDF – Click Here
UP Board Class 10th 30 Percent Less Syllabus PDF – Click Here
UP Board Class 11th 30 Percent Less Syllabus PDF – Click Here
UP Board Class 12th 30 Percent Less Syllabus PDF – Click Here
आपको उपर जो पीडीऍफ़ दिया गया है उसमे आपको अपनी कक्षा से सम्बन्धित सभी विषयों की जानकरी एक ही पीडीऍफ़ में मिल जायेगी. यह सभी पीडीऍफ़ UPMSP के तरफ से जारी किया गया है.अगर आपको UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai पर एक पूरी जानकरी के साथ विडियो लेक्चर चाहिए तो आप हमें निचे कमेन्ट करके बता सकते है मैं अपने NCERT eNotes YouTube चैनल पर अपलोड कर दूंगा.

अगर आपको कक्षा 12 की सभी विषयों की हिंदी नोट्स चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है. हमारे पास कक्षा 12th की सबसे बेहतरीन नोट्स मौजूद है. इसके आलावा अगर आप सभी विषयों की महत्पूर्ण प्रश्न जानना चाहते है तब भी आप हमें जरुर बताये.
आशा है मित्रो अब आप लोगो को यह पूछने की जरूरत नहीं है की “UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai” क्योंकि इसके बारे में मैंने अभी उपर आपको पीडीऍफ़ दी है जिसमे यह सभी जानकरी दी गयी है. अगर आपको और भी किसी चीज पर जानकरी चाहिए तो निचे कमेंट करिये.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

3 thoughts on “UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai”

Leave a Comment