नति कोण अथवा नमन कोण वह कोण है जो पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की उर्ध्वाधर दिशा एवं क्षैतिज दिशा के बीचो – बिच बनता हैं।
हम अभी जानते है की पृथ्वी भी चुम्बक की भाति सामान है जिसमे दक्षिण ध्रुव एवं उत्तरी ध्रुव मौजूद है।
परन्तु पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के उर्ध्वाधर एवं क्षैतिज दिशा मिलकर के एक कोण का निर्माण करते है जोकि नमन अथवा नति कोण है।
यदि पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की उर्ध्वाधर दिशा को V से और क्षैतिज दिशा को H से प्रदर्शित करे तो नमन कोण अथवा नति कोण का मान एवं सूत्र निम्न होगा –
tanθ = Bv/Bh
मैंने नति कोण क्या हैं अथवा नमन कोण किसे कहते हैं विडियो लेक्चर के माध्यम से भी समझाया है जिसको आप निचे दिए गए विडियो के मदद से भी समझ सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की अब आपको नमन कोण क्या हैं के बारे में बेहतर तरीके से समझ में आगया है।