12th Me 90% Kaise Laye | Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi

Rate this post

अगर आप भी सोच रहे है की 12th Me 90% Kaise Laye तो आज आप एक दम सही जगह पर आये है. आपको इंटरनेट पर Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi में बहुत सारी मिल जायेंगी. लेकिन आज जो मैं आपको टिप्स एंड ट्रिक बताने वाला हु वह साइंस द्वारा साबित हो चुकी है, और तो और मैंने खुद इस टिप्स को अजमाकर अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त किये. मैंने अपने कॉलेज में टॉप किया था इसे अजमाने के बाद.

इस साल लाखो स्टूडेंट्स अपनी Board Exam Ki Taiyari में लगे हुए है. किसी को एग्जाम में टॉप करना है तो किसी को बस पास होना है. ऐसे में आप लोगो में तनाव होना आम बात है, लेकिन इस पर थोडा विचार कीजिये की क्या सच में बोर्ड एग्जाम कठिन है ?
इसका जवाब है नहीं, और वह कैसे तो इसका जवाब भी हम अभी थोड़े देर में जानेंगे. लेकिन उससे पहले एक विचार और कीजिये जो लोग अपनी पढाई पूरी कर के आगे कॉम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करते है वह कैसे करते होंगे.
मैं बताता हु, वह एक कोई सा भी ऐसा बुक लेते है जिनमे उस तरह के सवाल होते है जो उनके एग्जाम में आ सकते है. अब आप इस बात को नोट कीजिये की अभी मैंने क्या कहा, मतलब वह उस बुक से तैयारी करते है जिसमे से उनके एग्जाम में प्रश्नों का आना तय नहीं है. फिर भी वह दिन – रात  मेहनत करते है.
लेकिन बोर्ड एग्जाम में तो यह तय है की आपके पास जो विषय है उन्ही में से प्रश्न आने है, तो फिर ऐसा कैसे आप बोल सकते है की बोर्ड एग्जाम कठिन है. मुझे उम्मीद है की जो मैं आपको समझाना चाहता हु वह आप समझ गए होंगे.
आप अपने आप को लकी मानिये की आप अभी बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे है क्योंकि इससे आसान पेपर शायद और किसी का नहीं है. आप चाहे तो उन लोगो से मिल सकते है जो बोर्ड के बाद किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे है. आपको उनसे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

आइये अब जानते है की 12th Me 90% Kaise Laye

मान लीजिये आप अपने घर से निकलते है और चलते जाते है लेकिन आपको यह पता ही नहीं है की आपको जाना कहा है, तो क्या आप अपनी मंजिल तक पहुँच पायेंगे. जवाब है कभी नहीं क्योंकि आपने घर से निकलने से पहले कोई मंजिल ही नहीं सेट किया था की आपको जाना कहा है.
इसलिए पहले आप एक मंजिल सेट कीजिये की आपको किस लेवल तक जाना है, आप सिर्फ पास होना चाहते है या फिर टॉप करना चाहते है. क्योंकि प्लानिंग होगी परफेक्ट तभी बनोगे लीजेंड. आप इस लेख को पढ़ रहे है तो इसका मतलब साफ़ है की आपको इस साल 12वी में 90% लाना है, तो चलिए अब हम  Exam Ki Taiyari Ke Tips के साथ साथ 90% लाने का तरीका जान लेते है.
1. रेगुलर पढाई करे :
 
आपने देखा होगा की अगर जल की बूंद भी एक जगह लगातार गिरे तो वहा पर गढ्ढा बन जाता है, ठीक इसी तरह अगर आप नियमित रूप से अपनी पढाई करते है तो आप एग्जाम में अच्छे अंक भी ला पायेंगे और आपको बाद में तनाव भी नहीं लेना पड़ेगा.
जब मैंने अपनी एग्जाम की तैयारी शुरू की थी तो शुरू- शुरू में मैं 8 से 9 घंटे पढता था, क्योंकि उस समय मेरे अन्दर बहुत जोश थी. लेकिन धीरे – धीरे यह नशा टूट गया और मैं कभी पढता तो खूब पढ़ात और कभी ना के बराबर पढाई करता.
लेकिन फिर मैं अपनी पढाई करने की तरीके को बदला और रोज 1 ही घंटे पढ़ात था लेकिन रोज पढता था. फिर आगे चलाकर यह मेरा आदत बन गया और फिर मैंने धीरे – धीरे अपनी पढाई करने की समय को बढाता गया. आगे चलकर यह मेरे लिए काफी फायेदेमंद साबित हुआ, क्योंकि मैंने रोज पढाई करके लगभग अपनी आधे से अधिक टॉपिक को समय से पहले ही ख़त्म कर दिया. अगर आपने इसे अजमा लिया तो आप दुबारा कभी 12th Me 90% Kaise Laye यह नहीं पूछेंगे.
2. टाइम टेबल बनाये :
आप सोच रहे होंगे की यह सब तो हर कोई बताता है तो इसमें नया क्या है, तो जरा रुकिए सबका अपना – अपना तरीका होता है. मैंने किस तरह से टाइम टेबल बनया था यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. नहीं तो आप भी उन्ही में से होंगे जो टाइम टेबल तो बना लेते है लेकिन उसे फॉलो नहीं कर पाते है.
अब तक आपने अपना टाइम टेबल कुछ इसी तरह से बनाए होंगे – जैसे मुझे आज सुबह 2 घंटे मैथ्स पढने है फिर एक ब्रेक लेना है और उसके बाद 2 घंटे फिजिक्स पढ़ने है…………
लेकिन यह एक बहुत घटिया तरीका है टाइम टेबल बनाने का. अब से आप अपने 12 वी का टाइम टेबल बनाने का तरीका बदलने वाले है और एक बेस्ट टाइम टेबल कैसे बनाएं  इसके बारे में बात करने वाले है.
3. मेडिटेशन करे :
एक स्टूडेंट्स के उपर पढाई का बहुत तनाव रहता है इसलिए आपको व्यायाम के साथ साथ मेडिटेशन जरुर करना चाहिए. क्योंकि इससे न बल्कि आपका दिमाग शांत रहेगा, बल्कि आपका दिमाग भी तेज होगा. आज के ज़माने में आप चाहे कितना भी बादाम खा ले लेकिन आपका दिमाग जल्दी तेज नहीं होगा.
दिमाग तेज करने और शांत करने की एक मात्र तरीका यही है की आप मेडिटेशन करे. इसे मैंने खुद अजमाया है. आप चाहे तो इसे अजमा कर देख सकते है आपको दुसरे हफ्ते से असर दिखनी शुरू हो जाएगी.
अगर आपने इसे फॉलो किया तो आप इसके बाद  कभी नहीं पूछोगे की 12 Ki Tyari Kaise Kare, क्योंकि यह तरीका ही कुछ ऐसा है.
 
4. विगत वर्षो की प्रश्न – पत्र की अभ्यास करे :
अगर आप Kam Time Me Exam Ki Taiyari Kaise Kare इसेक बारे में सोच रहे है या फिर 12th Me 90% लाने के बारे में, दोनों ही केस में अगर आप पिछले 5 सालो की क्वेश्चन पेपर को हल कर लेते है तो लगभग 80 प्रतिशत प्रश्न इसमें से लड़ जाते है.
अगर आप UP Board Previous Year Question Paper Class 12 with Solutions चाहते है तो आप हमारे NCERT eNotes चैनेल को सब्सक्राइब कर सकते है.  वहा पर मैंने इसका हल अपलोड कर रखा है.
5. अपने क्लास के टॉपर पर रिसर्च करे :
 
दोस्तों 12th Me 90% Kaise Laye इसके बारे में मैंने बहुत रिसर्च किया था अपने कॉलेज की पढाई के समय. उस समय मैं अपने क्लास के टॉपर की पढाई को देखता था की उसने कितना पढ़ लिया है और फिर उसके दुगुना मैं पढता था.
अगर आप यह सोच रहे है की अगर उसने कुछ नहीं पढ़ा होगा तब तो ऐसे में मैं भी नहीं पढ़ पाऊंगा, तो आप यह गलत सोच रहे है. यह मत भूलिए की आप उस लड़के की जासूसी कर रहे है जो पहले से हो पढाई के मामले में आगे है. अब ऐसे में वह ऐसा कैसे कर सकता है.
 
दोस्तों इसी के साथ हमारी आज की यह लेख “12th Me 90% Kaise Laye | Exam Ki Taiyari Ke Tips In Hindi” ख़त्म होती है. अगर आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो www.ncertenotes.com पर अप हमेशा आते रहिये. आपको यह ब्लॉग एग्जाम में अच्छे मार्क्स दिलाने में काफी मदद करेंगे.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

Leave a Comment