15+ UP Board Class 12th Physics Chapter 1 Most Important Questions

Rate this post

 15+ UP Board Class 12th Physics Chapter 1 Most Important Questionsमेरे प्यारे मित्रो अगर आप कक्षा 12th भौतिक विज्ञान के पहला चैप्टर विद्युत आवेश तथा क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानना चाहते है जो आपके 2021 के बोर्ड एग्जाम में आ सकते है, तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये. मैं आपको यूपी बोर्ड फिजिक्स के सभी महत्वपूर्ण निगमन एवं परिभाषाये बताने वाला हु.

इस वर्ष बोर्ड ने 30% सिलेबस कम भी किया है और जो प्रश्न इस वर्ष आपके बोर्ड में नहीं आयेंगे मैं उन प्रश्नों का जिक्र नहीं करूँगा. आपको केवल हम उतना ही प्रश्न देंगे जो आपके बोर्ड में आयेंगे. इन सभी प्रश्नों के बारे में हमने अपने चैनल पर भी बताया था जिसे आप जाकर देख सकते है.

चलिए अब हम most important questions class 12 physics के बारे में जान लेते है. यह सभी प्रश्न आप लोग अच्छे से तैयार कर लीजियेगा. क्योंकि इस साल बोर्ड भी इसी प्रश्नों में से आपको प्रश्न देगा. यह सभी प्रश्न हमने पिछले 5 सालो के पेपर को ध्यान में रखकर बनाया है.

15+ UP Board Class 12th Physics Chapter 1 Most Important Questions PDF 2021

दोस्तों मैं आप सभी को एक पीडीऍफ़ देनें वाला हु जिसमे आपको वह सभी प्रश्न मिल जायेंगे जोकि आपको तैयार करने है. यह सभी अति महत्वपूर्ण प्रश्न है जो इस वर्ष के बोर्ड एग्जाम के पेपर में आयेंगे. आप सभी को मैं एक बात और बताना चाहूँगा की मैंने ऐसे ही अगले अध्याय के बारे में बताया है जिसे आप हमारे इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाकर पढ़ सकते है.

यदि आप लोगो को UP Board Class 12th Physics Chapter 1 Most Important Questions पीडीऍफ़ को लेने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है. यदि आप हमारे विडियो लेक्चर की देखना चाहते है तो आप हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है.

आज जो मैं आप सभी को पीडीऍफ़ दिया हु उसमे आपको वह कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न भी सामिल है जो की बोर्ड के दृष्टि से काफी महग्त्व्पूर्ण है. अगर आप पिछले सालो की पेपर का हल चाहते है तो आप हमें 9129283543 पर मैसेज कर सकते है. हम आपको पिछले सालो के पेपर का हल भी दे देंगे.

यदि आपको मालूम न हो तो मैं आपको बताना चाहूँगा की बोर्ड में अधिकतम प्रश्न पिछले कुछ सालो के पेपर से ही आते है. इससे आप अंदाजा लागा सकते है को पिछले सालो की पेपर की तैयारी करना कितना आवश्यक है. लेकिन समस्या तो तब आती है जब स्टूडेंट्स को इन सभी पेपर का हल नहीं मिलता है. इसलिए हमने और हमारी टीम ने मिलकर एक बहुत ही बेहतरीन कलरफुल unsolved का हल तैयार किया है.

मैं आपको आने वाले दिनों में सभी अध्याय के महत्वपूर्ण प्रश्नो का संग्रह देने वाला हु. इसलिए आप हमारे साथ बने रहिये और आप रोज इस वेबसाइट पर आकर अपने बेहत्तर भविष्य को और मजबूत बनाईये.

मैंने “15+ UP Board Class 12th Physics Chapter 1 Most Important Questions with answer” दिया है जो आपको बोर्ड में पांच अंक में आना तय है. इसलिए आप इसे पहले कंठस्थ करके अपने पाँच नम्बर कन्फर्म कर लीजिये.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

Leave a Comment