मेरे प्यारे मित्रो आज हम फिर से हाजिर है “अनुप्रास अलंकार की परिभाषा और उदाहरण सहित लिखिए” का जवाब लेकर आया हु. यदि आप अनुप्रास अलंकार किसे कहते है? यह जानना चाहते है तो इसे अंत तक पढ़िए. मैं आपको अनुप्रास अलंकार के परिभाषा और उदाहरण बताऊंगा और वह भी सबसे सरल शब्दों में.
यदि आप Anupras Alankar Ki Paribhasha Tatha Udaharan Sahit Likhiye Hindi Mein चाहते है तो आप निचे स्क्रॉलिंग कीजिये. आपको निचे मिल जाएगी. मैं आपको परिभाषा और एक्साम्पल बताने से पहले कुछ जरुरी बाते बताना चाहूँगा.
आप लोगो को मैं यह बताना चाहूँगा की आपके बोर्ड एग्जाम में यह 2 अंक में पूछे जाते है. यही नहीं यह बोर्ड एग्जाम के आलावा और भी बहुत से प्रतियोगी परीक्षा में यह पूछा जाता है.
इसलिए वह लोग Anupras Alankar Ki Paribhasha Tatha Udaharan को जरुर तैयार करे. यह आपके बोर्ड में अच्छे अंक दिलाने में काफी योगदान देगा. यदि आप इसे अभी तैयार कर लेते है तो आपको यह आगे भी अन्य जगहों पर मदद करेगी.
सबसे सरल भाषा में अनुप्रास अलंकार की परिभाषा और उदाहरण सहित लिखिए
दोस्तों अब तक हमने बहुत बाते बात कर लि चलिए अब हम काम की बात करते है. अब हम जान लेते है की Anupras Alankar Ki Paribhasha Udaharan Sahit Spasht Kijiye को कैसे लिखना है.
अनुप्रास अलंकार का परिभाषा (Difination of Anupras Alankar): अनुप्रास का अर्थ क्या है? अनुप्रास शब्द दो चीजो से मिलकर बनी है – अनु + प्रास इसमें अनु का अर्थ है बार – बार और प्रास का अर्थ है वर्ण. नाम से ही स्पस्ट है की ऐसा वर्ण जिनकी बार – बार आवृति हो. अर्थात्
एक ही वर्ण की बार – बार आवृत्ति होने पर अनुप्रास अलंकार की उत्पत्ति होती है.
दोस्तों आप लोग उपर Anupras Alankar Ki Saral Paribhasha सिर्फ एक लाइन में देख पढ़ सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह रटने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
चलिए अब हम लोग anupras alankar ke udaharan dijiye को जान लेते है. आपने Anupras Alankar Ki Paribhasha Kya Hai यह तो जान ही लिया है अब हम लोग इसे एक उदाहरण के माध्यम से और अच्छे से समझने की प्रयास करते है.
अनुप्रास अलंकार का उदाहरण (Example of Anupras Alankar): अनुप्रास अलंकार का आप लोग उदाहरण निचे देख सकते है.
कानन कठिन भयंकर भारी |
घोर घाम हिम वारि – बयारी ||
अनुप्रास अलंकार के उदाहरण का स्पष्टीकरण: इस उदाहरण में ‘क’, ‘भ’, ‘र’, ‘घ’, ‘म’ अक्षर एक से अधिक बार आये है. इस लिए यहाँ अनुप्रास अलंकार है.
दोस्तों अब तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की अनुप्रास अलंकार किसे कहते है और अनुप्रास अलंकार के उदाहरण को. मुझ उम्मीद है की आपको Anupras Alankar Ki Paribhasha Udaharan Sahit Likhiye Hindi Mein जवाब मिल गया है.
यदि आप और भी किसी टॉपिक पर लेख चाहते है तो निचे कमेंट के माध्यम सी आप हम तक अपनी बातो की पंहुचा सकते है. मैं पूरी कोशिश करूँगा की अगला पोस्ट मैं आपके सवालो का जवाब देने में लिखू.
अब आप लोगो को Anupras Alankar Ki Paribhasha Avn Udaharan खोजने की जरुरत नहीं है. आपको जो मैंने अनुप्रास अलंकार का परिभाषा और उदाहरण बताया है उसे अपने नोट्स में लिख ले.
मैं पूरा उम्मीद करूँगा की अब आपके प्रश्न – पत्र में यदि अनुप्रास अलंकार परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए बोलेगा तो आप लोग इसे लिख के आयेंगे. मैं जल्द ही आप सभी को और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताऊंगा.
जिसे आगर आप तैयार कर लेते है तो आपके बोर्ड में लगभग 75 अंक के प्रश्न लड़ने की सम्भावना है. यदि आप लोग चाहते है की मैं इसके बारे में जल्द से जल्द बताऊ तो आप लोग निचे कमेंट के माध्यम से हमें बताये.