अपवाह अथवा अनुगमन वेग किसे कहते हैं, परिभाषा एवं सूत्र || Drift Velocity Definition in Hindi Class 12th

Rate this post

डिअर स्टूडेंट्स, यदि आप अपवाह वेग किसे कहते है या फिर अनुगमन वेग किसे कहते है इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो आप इसे अंत तक जरुर पढ़े. मैं आपको सबसे सरल शब्दों में इसका परिभाषा बताने वाला हु जिसे आपको रट्टा नहीं मारना पड़ेगा. आप एक बार यदि पढ़ लेंगे तो आप मरते दम तक नहीं भूलेंगे.

मैं आपको अपवाह वेग के परिभाषा एवं उसका सूत्र भी बताऊंगा क्योंकि इसका फार्मूला पे बहुत सारे नुमेरिकल (आंकिक सवाल) आते है. 
यदि आपको अपवाह वेग का सूत्र याद रहेगा तो आप आसानी से कोई भी सवाल चुटकियो में कर सकते है. मैंने इसका एक विडियो फॉर्मेट भी तैयार किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते है.
 
बहुत सारे स्टूडेंट्स पूछते रहते है की अनुगमन वेग किसे कहते हैं ? तो मैं उनको बताना चाहता हु की अपवाह वेग को ही अनुगमन वेग कहते है. एक बात और ध्यान देने योग्य है की यदि आपसे पूछा जाये की अनुगमन वेग का सूत्र लिखिए तो आप अपवाह वेग का फार्मूला को लिख देंगे क्योंकि अब आप जान चुके है की यह दोनों एक ही चीज है.
 
चलिए अब हम Drift Velocity Definition in Hindi अर्थात् अपवाह वेग की परिभाषा को जान लेते है. हम साथ में यह भी जानेंगे की इसे और कितने नामो से बुलाया जाता है ताकि आपसे अगर एग्जाम में शब्द बदल कर पूछा जाए तो आप समझ सके और अपने उत्तर को स्पष्ट तरीके से लिख सके.
 

सरल शब्दों में ‘अपवाह अथवा अनुगमन वेग किसे कहते हैं, परिभाषा एवं सूत्र’ 

दोस्तों शायद आप लोगो में से कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी है जिसे यह नहीं मालुम है की अपवाह वेग के परिभाषा को एग्जाम में कभी – कभी मुक्त इलेक्ट्रॉन के अनुगमन वेग से आप क्या समझते हैं? कुछ इसप्रकार से भी पूछ देता है.
 
अगर आपसे कभी भी इसप्रकार से प्रश्न पूछा जाता है तो आप बिना सोचे समझे अपवाह वेग यानी की अनुगमन वेग का परिभाषा लिख दीजियेगा. यह एग्जाम में आपसे कम से कम दो अंक में पूछे जाते है और यह लगभग हर साल बोर्ड एग्जाम में पूछा जाता है.
 
इसलिए आप अपनी ओर से एक दम तैयार रहिये क्योंकि अब एग्जाम में ज्यादे दिन नहीं बचे है बस कुछ ही दिन और फिर आपके बोर्ड एग्जाम आ जायेगा. आप मेरे द्वारा बताये गए प्रश्नों को तैयार करते चलिए क्योंकि मैं सिर्फ अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को ही आपके सामने प्रस्तुत करता हु. चलिए अब हम जान ही लेते है की अनुगमन वेग क्या होता है.
 

अपवाह वेग अथवा अनुगमन वेग की परिभाषा (Definition of Drift Velocity in Hindi)

दोस्तों चलिए अब हम पहले apwah veg ki paribhasha जान लेते है और साथ ही में हम यह भी जानेंगे की अपवाह वेग या अनुगमन वेग को किससे प्रदर्शित करते है.
 
अपवाह अथवा अनुगमन वेग किसे कहते हैं
परिभाषा :जब किसी चालक में धारा प्रवाहित की जाती है तो चालक में उपस्थित इलेक्ट्रान एक निश्चित वेग (लगभग 10-4 m/s) से गति करने लगता है, इलेक्ट्रानो के इस नियत अतिसूक्ष्म वेग को ही अपवाह वेग या अनुगमन वेग कहते है. इसे vसे प्रदर्शित करते है. 
 
दोस्तों आप सभी उपर पढ़ सकते है जोकि सबसे सरल शब्दों में आपके सामने है. मुझे उम्मीद है की इसे आपको याद करने में बिलकुल भी कठिनाई नहीं होगी. चलिए अब हम अपने और भी प्रश्नों के उत्तर जान लेते है.
 

अपवाह वेग अथवा अनुगमन वेग का सूत्र (Formula of Drift Velocity)

मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, चलिए अब हम अपवाह वेग का फार्मूला जान लेते है. यह सूत्र आपसे एग्जाम में एक अंक में पूछे जाते है और इस पर आंकिक सवाल भी दो अंक में आता है. यह सूत्र बोर्ड एग्जाम के दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए आप इसे भी तैयार कर लीजिये.
 
अपवाह वेग अथवा अनुगमन वेग का सूत्र
आप सभी उपर चित्र में देख सकते है आपको अपवाह वेग का सूत्र दिया हुआ है साथ ही साथ आपको हर एक शब्द का अर्थ भी बताया गया है ताकि आप आसानी से पहचान पाओ की क्या दिया है. यदि आपको और भी किसी चीज पर नोट्स चाहिए तो आप हमें निचे कमेन्ट में बता दीजिये.
आशा है आप सभी को “अपवाह अथवा अनुगमन वेग किसे कहते हैं, परिभाषा एवं सूत्र” आसानी से याद हो गया होगा. यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार का शिकायत है तो आप हमें सम्पर्क सूत्र के माध्यम से बता सकते है.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

Leave a Comment