रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय | Ramdhari Singh Dinkar Ka Jivan Parichay

4.3/5 - (3 votes)

दोस्तों हम लोग रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय तथा साहित्यिक परिचय एवं उनकी रचनाएँ को जानेंगे. मैं आपको रामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म कब हुआ था तथा रामधारी सिंह दिनकर जी का मृत्यु कब हुई थी, मैं सभी प्रश्नों का विस्तृत जानकारी दूंगा.

मैं आपको रामधारी सिंह दिनकर जी का जन्म कहा हुआ था रामधारी सिंह दिनकर जी के माता – पिता का क्या नाम था यह सभी आपको निचे बताया है. प्रिय स्टूडेंट्स Ramdhari Singh Dinkar Ka Jivan Parichay Class 10 में जो है यह वही है और रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय कक्षा 12 में भी है.

 
इसलिए आप अगर 10th में है तो मन से याद कीजियेगा ताकि आपको 12th में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े. चलिए अब हम लोग रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय हिंदी में जान लेते है जोकि सबसे आसान भाषा में है.

जानिए रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय शॉर्टकट में

प्रिय स्टूडेंट्स मैंने बहुत बकवास कर लि चलिए अब हम अपने रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय शॉर्टकट में जान लेते है. मैंने इतने सरल शब्दों रामधारी सिंह दिनकर जी का जीवन परिचय बताइए को समझया है की आप एक से दो बार पढ़ लेते है तो आपको याद हो जाने वाला है.
 
आप लोगो को मैं Ramdhari Singh Dinkar Ka Jivan Parichay Dijiye का ऐसा सटीक और आसन भाषा में बताऊंगा की आप और भी कविओ और लेखको का जीवन परिचय का डिमांड करने लगेंगे. यह इतना इजी है की आप रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय बताएं कभी नहीं भूलेंगे.
 
रामधारी सिंह दिनकर जी का जीवन परिचय (Ramdhari Singh Dinkar Ka Jivan Parichay Dijiye): 
दिनकर जी का जन्म सन् 1908 ई० में बिहार के मुंगेर जिले के सिमरिया नामक ग्राम में एक साधारण कृषक परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम श्री रवि सिंह तथा माता का नाम श्रीमती मनरूप देवी था. 
 
अल्पायु में ही इनके पिता का देहांत हो गया था. इन्होंने पटना विश्वविद्यालय से बी० ए० की परीक्षा उत्तीर्ण की और इच्छा होते हुए भी पारिवारिक कारणों से आगे न पढ़ सके और नौकरी में लग गए.
 
कुछ दिनों तक इन्होंने माध्यमिक विश्वविद्यालय मोकामा घाट में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य किया. फिर सन्1934 ई० में बिहार के सरकारी विभाग में सब रजिस्ट्रार की नौकरी की. 
 

इसके बाद प्रचार विभाग में उपनिदेशक के पद पर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तक कार्य करते रहें. सन 1972 ई० में इनकी काव्य रचना उर्वशी पर इन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रामधारी सिंह दिनकर जी की मृत्यु सन् 1974 ई० में हो गयी थी.
 
आप सभी को मैं अब Ramdhari Singh Dinkar Ji Ka Jivan Parichay के बाद इनकी साहित्यिक परिचय बताने जा रहा हु. यदि आप कक्षा 12 में पढ़ते है तो आपके लिए यह भी जरुरी है. 

शॉर्ट में जानिए रामधारी सिंह दिनकर जी का साहित्यिक परिचय

 दोस्तों मैंने आप सभी को उपर जीवन परिचय तो बता दिया है, अब आप लोगो को मैं Ramdhari Singh Dinkar Ka Sahityik Parichay Hindi Mein बताने जा रहा हु. यह इंटरमीडिएट में लगभग 5 अंक में हर वर्ष पूछा जा रहा है. 
  
रामधारी सिंह दिनकर जी का साहित्यिक परिचय दीजिये (Ramdhari Singh Dinkar Ka Sahityik Parichay In Hindi):
रामधारी सिंह दिनकर प्रगतिवादी कवियों में सर्वश्रेष्ठ कवि थे. दिनकर जी ने राष्ट्र प्रेम, लोक प्रेम आदि विभिन्न विषयों पर काव्य रचना किए. 
 
उन्होंने सामाजिक और आर्थिक समानता का शोषण के खिलाफ कविताओं की रचना की इसलिए इन्हें राष्ट्रीय भावनाओं के ओजस्वी कवि के रूप में माना जाता है. 
 
प्रगतिवादी और मानवतावादी कवि के रूप में उन्होंने ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं को ओजस्वी और प्रखर शब्दों को ताना – बाना दिया. 
 
ज्ञानपीठ से सम्मानित इनकी रचना ‘उर्वशी’ की कहानी मानवीय प्रेम वासना और संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है. रामधारी सिंह दिनकर जी भले ही आज नहीं है लेकिन इनकी काव्य रचना कवी प्रेमियों के दिल में हमेशा रहेगी.
   

रामधारी सिंह दिनकर की प्रमुख रचनाएँ एवं कृतियाँ

रामधारी सिंह दिनकर जी की कुछ प्रमुख रचनाये निम्नलिखित है –
  • निबंध संग्रह: पूजनीय उजली, आग मिट्टी की ओर, रेती के फूल आदि.
  • आलोचना ग्रंथ: शुद्ध कविता की खोज.
  • यात्रा साहित्य: देश-विदेश.
  • बाल साहित्य: मिर्च का मजा, सूरज की ब्याह आदि.
आशा है आप सभी लोगो को रामधारी सिंह दिनकर की प्रमुख रचनाएँ उपर मिल गयी है. यदि आपसे रामधारी सिंह दिनकर की कृतियाँ पूछा जाये तो भी आप यही लिखेंगे. 
  
मैं उम्मीद करता हु की आपको कही भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई होगी मेरे इस रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय, साहित्यिक परिचय एवं रचनाएँ शॉर्टकट में” जो मैंने बताया है. आप चाहे तो और भी कवियों के बारे में पढ़ सकते है इस वेबसाइट से.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

1 thought on “रामधारी सिंह दिनकर का जीवन परिचय | Ramdhari Singh Dinkar Ka Jivan Parichay”

Leave a Comment