UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper

Rate this post

यदि आप UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper का पीडीऍफ़ चाहते है तो आपके लिए ही यह लेख है. हम आपको आज एक बहुत ही बेहतरीन पीडीऍफ़ देने वाले है. आपके जानकरी के लिए मैं बताना चाहता हु की यूपी बोर्ड परीक्षा हिंदी का पेपर 2023 में जो हुआ था उसी का यह एक पीडीऍफ़ है. आप लोगो के मांग को लेकर मैं इसे देने जा रहा हु.

 
मैं आज आपको सिर्फ कक्षा 12 के हिंदी का प्रश्न पत्र ही दे रहा हु. मैं अगले दिन अगला विषय का पेपर दूंगा. इसलिए आप हमारे इस वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाकर अन्य UP Board Class 12 Previous Year Papers Pdf का देख सकते है.
आगे मैं आपको बताऊंगा की यह क्वेश्चन पेपर आपके लिए क्यों इतना जरुरी है. मैंने इसका एक विडियो भी बना कर अपने YouTube चैनल NCERT eNotes पर अपलोड किया है. आप उसे देख सकते है. यदि आप अपने बोर्ड की तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते है तो आप हमसे YouTube चैनल पर जुड़ सकते है.
 
मैं वहा पर रोज अनेको महत्वपूर्ण प्रश्नों का समाधान देता हु ताकि आप अपने बोर्ड की तैयारी और अच्छे से कर पाए. चलिए अब हम अपने इस सामान्य हिंदी के पेपर के बारे में जान लेते है.
 

Get 5 Year UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper PDF 

मेरे प्यारे मित्रो यह पेपर अगर आप लोग तैयार कर लेते है या फिर इस पेपर के पैटर्न को समझ लेते है तो आपका आधा मन हल्का हो जायेगा. क्योंकि जब तक यह आपको पता नहीं होगा की आखिर पेपर में प्रश्न आते कैसे है तब तक आप भला कैसे अपनी तैयारी को बेहतर कर पाओगे.
 
Hindi Previous Year Questions Paper: Click Here
 
इसलिए मैंने आपको पेपर के पैटर्न के बारे में समझाया है. आगर आप लोग पिछले पाच सालो का समाधान चाहते हो तो मैं अंत में आपको अपना नम्बर दूंगा जिस पर आप लोग हमें मैसेज कर सकते है. मैं आपको पिछले कुछ सालो की पेपर का हल भी दे दूंगा.
 
आप Hindi Question Paper Class 12 Up Board का पीडीऍफ़ उपर देख सकते है. आप चाहे तो इसे अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते है. चलिए अब हम कुछ और भी प्रश्नों के बारे में जान लेते है जो आपके मन में है.
 
क्यों जरुरी है पिछले सालो का पेपर : मैं आपको बताना चाहूँगा की यूपी बोर्ड में जो पेपर बनता है उसमे लगभग आधे से अधिक प्रश्न पिछले कुछ सालो के पेपर से ही आये होते है. अभी जो पिछले साल सामान्य हिंदी का पेपर हुआ था उसमे भी लगभग आधे से अधिक प्रश्न उसके पिछले सालो के पेपर से ही आये थे. आशा है अब आप समझ गए होंगे की यह क्यों इतना जरुरी है.
 
कैसे मिलेगा हमें पिछले सालो का पेपर का हल : वैसे तो मित्रो मुझे बताते हुए बहुत दुःख हो रही है क्योंकि अभी तक मार्केट में यूपी बोर्ड वालो के लिए कोई बढ़िया बुक ही नहीं आई है जिसमे आपको पिछले सालो के पेपर का हल मिले. अगर आप किसी क्वेश्चन बैंक से इसका समाधान ढूढ़ने तो आपको सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं मिलेगा और जो मिलेगा भी वह भी आपके समझ के परे होंगे. 
 
लेकिन आपको अब इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने और हमारे NCERT eNotes की टीमो ने मिलकर एक बहुत ही बेहतरीन पीडीऍफ़ तैयार किया है जिसमे आपको पिछले सालो के पेपर का हल मिल जायेगा और वह भी सबसे सरल भाषा में. यदि आप इसे लेकर तैयार कर लेते है तो आपके लिए यह बेहतर परिणाम देने में सहायक होगा.
 
इस पीडीऍफ़ को पाने के लिए आप हमें 9129283543 पर Whatsapp करे. मैं आपको जल्द ही पीडीऍफ़ देने की कोशिश करूँगा. मैं वह सभी पीडीऍफ़ यहाँ पर नहीं दे सकता हु. आपको सिर्फ यहाँ पर UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper का सिर्फ एक पीडीऍफ़ मिलेगा.
 
मैं अब अगले दिन किसी और विषय का पीडीऍफ़ दूंगा. मैं धीरे – धीरे करके आपको सभी विषयों का पिछले साल का पेपर दे दूंगा. इसलिए आप इस वेबसाइट पर रोज आते रहिएगा. आपको अब तो पात चल ही गया है की आपको पिछले सालो की अगर पेपर का समाधान चाहिए तो आप हमसे उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर सकते है.
 
यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इस “UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper” को अपने और भी मित्रो के पास पहुचाये. मैं आपसे जल्द ही मिलूँगा. आप हमारे चैनेल से जरुर जुड़े.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

2 thoughts on “UP Board Class 12th Hindi Previous Year Questions Paper”

Leave a Comment