करुण रस की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए | Karun Ras Ki Paribhasha Udaharan Sahit Likhiye

2.3/5 - (3 votes)

प्यारे स्टूडेंट्स, आज मैं Karun Ras Ki Paribhasha Udaharan Sahit Likhiye को बताने वाला हु. आप ही लोगो का डिमांड था की मैं आप सभी को करुण रस की परिभाषा शॉर्ट में बताऊ और इसका उदहारण भी.

मैं आप सभी को जो Karun Ras Ki Example बताने वाला हु वह आप सभी को कही नहीं मिलेगा. मैंने खुद अपने बोर्ड एग्जाम के समय यही उदाहरण और परिभाषा याद किया था.

मैंने हास्य रस के बारे में आप सभी को बता दिया है. यदि आप हास्य रस की परिभाषा और उदाहरण पढना कहते है तो आप पढ़ सकते है या फिर आप हमारे इस ब्लॉग के मुख्य पेज पर जाकर उसके बारे में पढ़ सकते  है.

चलिए अब हम सभी Karun Ras Ki Paribhasha Udaharan Sahit जान लेते है. मैं आपको आगे और भी बहुत सारे काम की जानकारी बताने वाला हु.

सबसे सरल शब्दों में ‘करुण रस की परिभाषा एवं उदाहरण 

 
चलिए अब हम Karun Ras Ki Paribhasha Short Mein जान लेते है. यह आपके बोर्ड एग्जाम कम से कम दो अंक में आना तय है. यदि आप इसे याद कर लेते है तो आपका दो अंक अभी से कन्फर्म है.

 
करुण रस की परिभाषा (Karun Ras Ki Easy Definition): करुण रस का स्थायी भाव शोक है. यही शोक नामक जब स्थायी भाव, जब विभाव, अनुभाव और संचारी भावो से संयोग करता है तब करुण रस की निष्पत्ति होती है.
 
करुण रस की उदहारण (Karun Ras Ki Easy Example): करुण रस का उदहारण निचे दी गयी है –
मणि खोये भुजंग सी-जननी, फन सा पटक रही थी शीश |
अंधी आज बनाकर मुझको, किया न्याय तुमने जगदीश ||  
 
स्पष्टीकरण: श्रवण कुमार की मृत्यु पर उनके माता के विलाप का यह उदाहरण करुण रस का उत्कृष्ट उदहारण है.
  1. स्थायी भाव: शोक
  2. अनुभाव: सिर पटकना, प्रलाप करना आदि.
  3. संचारी भाव: स्मृति, विषाद आदि.
दोस्तों यदि आपको रासायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान का पिछले सालो का पेपर का हल चाहिए तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है. आपको मात्र 50 रुपये में मैं आपको 7 + 7 = 14 सेट्स का सॉल्यूशन दूंगा.
आशा है स्टूडेंट्स आप सभी को Karun Ras Ki Paribhasha Udaharan Sahit” मिल गयी है. आप लोग इसे एक दम से कंठस्थ कर लीजिये क्योंकि यह इस वर्ष बोर्ड एग्जाम में आएगा ही आएगा. आप इस बात का गाठ बाँध ले.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

5 thoughts on “करुण रस की परिभाषा एवं उदाहरण लिखिए | Karun Ras Ki Paribhasha Udaharan Sahit Likhiye”

Leave a Comment