हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय साहित्यिक परिचय एवं रचनाएँ

5/5 - (3 votes)

मेरे प्यारे स्टूडेंट्स आज हम लोग हरिशंकर परसाई  का जीवन परिचय एवं साहित्यिक परिचय तथा उनकी रचनाओ के बारे में गहन अध्ययन करेंगे. मैं आप सभी को हरिशंकर परसाई का जन्म कब हुआ था? और हरिशंकर परसाई जी का निधन कब हुआ? यह सभी प्रश्नों के हल इसी में मिल जायेंगे.

मैं आप सभी को हरिशंकर परसाई की माता – पिता का नाम के साथ – साथ हरिशंकर परसाई की भाषा-शैली के बारे में भी बताऊंगा. आपके बोर्ड एग्जाम के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन परिचय है

चलिए अब हम लोग हरिशंकर परसाई जी का जीवन परिचय और साहित्यिक परिचय को जान लेते है. मैंने बहुत सरल भाषा में हरिशंकर परसाई साहित्यिक परिचय को बताया है.

हिंदी में जानिए हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय 

दोस्तों आपको हम आगे अंत में हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय एवं साहित्यिक परिचय और रचनाएँ की पीडीऍफ़ आपको देने वाले है. आपको अंत में उसका लिंक मिल जायेगा. चलिए हम Harishankar Parsai Ka Jivan Parichay Hindi Mein जान लेते है.

हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय (Harishankar Parsai Ji Ka Jivan Parichay):

हरिशंकर परसाई जी का जन्म 22 अगस्त सन् 1924 ई० को इटारसी के निकट जमानी नामक स्थान पर हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा मध्य प्रदेश में हुई.

नागपुर विश्वविद्यालय से हिंदी में एम० ए० उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने कुछ वर्षों तक अध्यापन कार्य किया. साहित्य में विशेष रूचि होने के कारण इन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर स्वतंत्र रूप से लेखन का कार्य भी किया. 

इन्होंने वसुधा नामक साहित्यिक मासिक पत्रिका का स्वयं संपादन और प्रकाशन किया जो साप्ताहिक हिंदुस्तान, धर्मयुग तथा अन्य पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित होती थी परंतु आर्थिक घाटे के कारण इसे बंद करना पड़ा.

इनके जीवन में बहुत उतार – चढाव आये परन्तु इन्होने साहित्य के प्रति अपने रूचि को नहीं छोड़ा. हरिशंकर परसाई जी की मृत्यु 10 अगस्त सन् 1995 ई० को हो गया.

हरिशंकर परसाई का साहित्यिक परिचय

व्यंग्य प्रधान निबंधों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले परसाई जी की दृष्टि लेखन में बड़ी सूक्ष्मता के साथ उतरती थी.

उनके ह्रदय में साहित्य सेवा के प्रति कृतज्ञ भाव विद्यमान थे. यह साहित्य की सेवा के लिए नौकरी को भी त्याग दिये.

हरिशंकर परसाई जी को इनकी रचना ‘विकलांग श्रद्धा का दौर’ के लिए साहित्य ‘अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. इन्होने अपने जीवन में विशेष प्रसिद्धि प्राप्त की.

हरिशंकर परसाई जी एक सफल व्‍यंग्‍कार थे. यह व्‍यंग्‍य के अनुरूप ही भाषा लिखने में कुशल थे. परसाईजी ने अपनी रचनाओं में काफी अच्छे शब्दों का चयन किये है.

हरिशंकर परसाई की रचनाएँ एवं कृतियाँ

हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाएँ निम्नलिखित है –

  • कहाँनी संग्रह: ‘हँसते है, रोते है’, ‘जैसे उनके दिन खिले’
  • उपन्यास: ‘रानी नागफनी की कहाँनी’, ‘तट की खोज’
  • निबन्ध संग्रह: ‘तब की बात और थी’, ‘भुत के पाँव पीछे’, ‘बेईमान की परख’, ‘पगडण्डीयो का ज़माना’, ”सदाचार की ताबीज’, ‘शिकायत मुझे भी है’, ‘विकलांक श्रद्धा का दौर’
दोस्तों मैंने आप सभी को उपर Harishankar Parsai Ka Sahityik Parichay In Hindi और Harishankar Parsai Ka Jivan Parichay Likhiye को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बता दिया है. 
 

मैंने हरिशंकर परसाई का निबंध संग्रह है यह भी बता दिया है. आपको यह कैसा लगा मुझे कमेंट में बताये. अब आपको हरिशंकर परसाई का साहित्य में स्थान बताइए का जवाब भी मिल गया है.
 
मैं ऐसे ही आप सभी के लिए और भी प्रश्न लाते रहेंगे. मैंने आपके समक्ष हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय शॉर्टकट में प्रस्तुत किया है जिसे आप लोग आसानी से याद कर पाएंगे.
 
आप सभी को मैं हरिशंकर परसाई की व्यंग्य रचनाएँ pdf में भी दे दूंगा जिसे आप लोग डाउनलोड कर पाएंगे और अपने नोट्स में नोट कर पाएंगे.
 
मैंने आपको सभी हरिशंकर परसाई की प्रमुख रचनाएं  बता दिया है. आपके बोर्ड एग्जाम में इससे बाहर से नहीं आने वाले है. आप लोग बेझिझक याद कीजिये. आपके बोर्ड में हरिशंकर परसाई का साहित्यिक परिचय दे यह प्रश्न पूछा जायेगा.

आपमें से बहुत से लोग मुंशी प्रेमचंद अथवा हरिशंकर परसाई का साहित्यिक परिचय निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर लिखिए को कह रह थे मैंने सभी पर लिख दिया है जैसे –
  • जन्म
  • जन्म स्थान
  • मृत्यु
  • शिक्षा 
  • पुरस्कार
  • योगदान आदि.
मैंने यह सभी टॉपिक कवर करके उपर आपको हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय इन हिंदी में बता दिया  है. मैं आप सभी के लिए हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय वीडियो भी लेकर आया हु जिससे आप लोग Harishankar Parsai Ji Ka Jeevan Parichay In Hindi में और अच्छे से समझ सकोगे.

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

1 thought on “हरिशंकर परसाई का जीवन परिचय साहित्यिक परिचय एवं रचनाएँ”

Leave a Comment