NCERT Physics Syllabus for Class 12 UP Board 2023 – 2024: NCERT eNotes

2.5/5 - (2 votes)

NCERT Physics Syllabus for Class 12 UP Board 2023 – 2024: हेल्लो दोस्तों, तो कैसे हो आप सभी. अगर आप कक्षा 12th की तैयारी कर रहे है तो आपको पता होना बहुत जरुरी है की आपको कक्षा 12th भौतिक विज्ञान में कितना पढना है और यह भी जानेंगे की इस साल सेलेबस बदल तो नहीं गया है.

अगर हमें यह सब पता होगा तभी हम एग्जाम में अच्छे अंक आसानी से प्राप्त कर सकते है. कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें यह सब पता ही नहीं होता है और वह कुछ भी रटने लगते है.
अभी पिछले साल ही देख लीजिये, बहुत से लोग भौतिक विज्ञान के सबसे अंतिम चैप्टर ‘संचार व्यवस्था’ को भी याद कर रहे थे जबकि वह चैप्टर हट गया था. इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है की कोई चैप्टर हट तो नहीं गया है, तो चलिए हम सब इन सबके बारे में जान लेते है.
दोस्तों आपकी सुविधा के लिए आपको बताना चाहता हु की इस साल भौतिक विज्ञानं में कोई भी चैप्टर कम नहीं हुई है आपको वह सभी चैप्टर तैयार करने है जो आपको आज मैं अभी आगे चलकर बताने वाला हु. आप अपनी सुविधा के लिए UP Board Syllabus of Class 12th PDF को डाउनलोड कर सकते है, आगे आपको इसका लिंक मिल जायेगा.

विस्तार से जानिए NCERT Physics Syllabus for Class 12 UP Board 2023 – 2024

दोस्तों अगर Class 12 Physics Syllabus UP Board की बात करे तो आपके भौतिक विज्ञान में कुल 14 चैप्टर है, जिसमे पहले भाग में 8 और दुसरे भाग में 6 चैप्टर है. आपको यह सभी चैप्टर पढने है.
आपको NCERT eNotes पर इन सभी चैप्टर की हल मिल जाएगी. हम अभी इस लेख में निचे दिए गए सभी टॉपिक के बारे में जानेंगे जैसे –
  • कौन से चैप्टर कितने नम्बर का है ?
  • कितना पढना है ? और कहा से पढना है ?
  • बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करे ?
  • कौन से चैप्टर ज्यादे महत्वपूर्ण है ?
  • बोर्ड पेपर कैसा आएगा 2024 में ?
दोस्तों इसमें से लगभग मैंने सभी प्रश्नों का जवाब UP Board NCERT Class 12th Chemistry Syllabus 2020 में ही दे दी है अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप जाकर पढ़ सकते है.
मुझे सिर्फ आपको भौतिक विज्ञानं के बारे में बताना बाकी था जो मैं आपको अभी बता देता हु और अंत में आप NCERT Physics Syllabus for Class 12 UP Board 2024 का पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.
                                    भाग – 1
क्रमांकचैप्टरअंक
1वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र} 8
2स्थिरवैद्युत विभव तथा धारिता
3विद्युत धारा7
4गतिमान आवेश और चुम्बकत्व} 8
5चुम्बकत्व एवं द्रव्य
6वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण} 8
7प्रत्यावर्ती धारा
8वैद्युत चुम्बकीय तरंगें4
                                     भाग – 2
 
क्रमांकचैप्टरअंक
9किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र} 13
10तरंग-प्रकाशिकी
11विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति6
12परमाणु} 8
13नाभिक
14अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी: पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ 8
दोस्तों आपको उपर सभी चैप्टर के आगे उस चैप्टर से आने वाले प्रश्नों के अंक लिखे गए है और अगर आपको इसका पीडीऍफ़ चाहिए तो आप UP Board NCERT Syllabus of Class 12th PDF पर क्लीक कीजिये. आपका पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा. अगर आपको कही पर दिक्कत होती है तो आप हमें निचे कमेन्ट के जरिये बात सकते है.
आप अपने और भी दोस्तों के साथ “NCERT Physics Syllabus for Class 12 UP Board 2023 – 2024” को शेयर कीजिये. आशा है आप हमारी समर्थन करेंगे इस नयी शुरुआत को लेकर ताकि मैं आपको एक अच्छी NCERT eNotes उपलब्ध करवा सकू.

Leave a Comment