आज के इस आर्टिकल में स्वर्ण संख्या किसे कहते हैं उदाहरण सहित समझाइए का जवाब जानने वाले हैं। स्वर्ण संख्या रक्षी कोलाइड विलयन की क्षमता को भी बताती है।
कक्षा 12th के Chemistry में स्वर्ण संख्या किसे कहते हैं और स्वर्ण संख्या का उदाहरण पढाया जाता है जिसको में आपको विडियो के माध्यम से भी समझाऊंगा
स्वर्ण संख्या किसे कहते हैं
रक्षी कोलाइड की मिलीग्राम में वह मात्रा, जिसे 10ml मानक गोल्ड कोलाइडी विलियन में मिलाने पर यह 10% 1ml, NaCl विलयन द्वारा स्कंदन को रोक सके, उसे स्वर्ण संख्या अथवा गोल्ड संख्या कहते हैं।
स्वर्ण संख्या का उदाहरण
उदाहरण के लिए यदि 10 मिलीग्राम मानक गोल्ड साल लेते हैं और इसमें 10% सांद्रता वाली NaCl को मिलाते हैं तो यह मानक गोल्ड साल का स्कंदन कर देंगे।
परंतु इसमें हम रक्षी कोलोइड की मिलीग्राम में एक निश्चित मात्रा को डालकर के स्वर्ण संख्या की स्कंदन को रोका सकते है।
यदि आप और बेहतरीन तरीके से समझना चाहते है तो निचे दि गयी वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं क्योंकि इस वीडियो में मैंने खुद इसको और बेहतर तरीके से समझाने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़े: धातु किसे कहते हैं
निष्कर्ष
आशा है अब आप लोगों को स्वर्ण किसे कहते हैं और स्वर्ण संख्या का उदाहरण समझ में आ गई है। कक्षा 12th की रसायन विज्ञान के बोर्ड परीक्षा में यह प्रश्न के रूप में आता है।
इसलिए आपको इसके बारे में पता होना अति आवश्यक था जो कि मैंने आज आपको बेहतरीन तरीके से समझा दिया है।