मैं आपको आज कुछ ऐसी टिप्स बताने वाला हु जो आपको और कही भी नहीं मिलने वाली है क्योंकि यह यह तरीका मैंने काफी रिसर्च करने के बाद से बताने जा रहा हु.
मैं आप लोगो को कोई भी ऐसा तरीका नहीं बताने वाला हु जिसे आप फॉलो नहीं कर सकते. क्योंकि ज्यादातर देखा गया है की एक आम स्टूडेंट्स कोई भी नयी तरीका मात्र दो से तीन दिन ही अजमाता है और फिर उसके बाद वह छोड़ देता है. इसलिए मैं जो तरीका बताने वाला हु वह आप खेल – खेल में कर जाओगे और आपको पता भी नहीं चलेगा.
हाल ही में कुछ स्टूडेंट्स मेरे पुराने पोस्ट पर कमेंट करके मुझसे पूछ रहे थे की How To Become State Board Topper? तो मैं ओ आज यह इ बताने वाला हु. आप अंत तक जरुर पढियेगा क्योंकि आज आप यहाँ से कुछ न कुछ सिख कर ही जाने वाले है. आप अगर इस तरीका को अपनाते है तो आप स्टेट बोर्ड टॉपर कैसे बने? यह कभी भी दुबारा नहीं पूछेंगे.
जानिए State Board Topper Kaise Bane
दोस्तों हर कोई Board Exam Me Topper Kaise Bane इसके बारे में ही सोचता है. लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाते है, क्योंकि सोचते तो सब है लेकिन उसमे से कोई एक ही है जो अपने सोच के बाहर जाकर उसके लिए मेहनत करता है. तो चलिए हम जानते है की स्टेट बोर्ड टॉपर कैसे बने ?
1) मेडिटेशन करे – दोस्तों मैंने अपनी पिछली जानकरी में भी आपको Padhai Me Dhyan Kaise Lagaye के के बारे ने बताया था अगर आप सच में पढना चाहते है तो आपको रोज सुबह कुछ समय के लिए मेडिटेशन करना ही होगा.
दोस्तों इससे आपका दिमाग तेज होता है और मन की एकाग्रता शक्ति बढती है. इसलिए अगर आपको बोर्ड में टॉप करना है तो इसके लिए आपको पहले अन्दर से शक्ति चाहिए होगी और यह तरीका आपको यह सब चीज पाने में मदद करेगा.
2) माइंड मैप बनाये – दोस्तों अब आपको अपने सेलेबस की एक चार्ट तैयार करनी है की आपको इस साल कितना पढना है और कहा से पढ़ना है. इसके साथ ही साथ यह भी ध्यान में रखना है की कौन से चैप्टर और प्रश्न ज्यादे महत्वपूर्ण है.
यह सभी चीज मैंने हाल ही में आप लोगो को बताया है. आपको यह सब पता रहेगा तो आप आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुच सकते है. यह तरीका आपको ‘State Board Topper Kaise Bane’ में मदद करेगा.
3) टाइम टेबल मत बनाये – जी हा दोस्तों आपने बिलकुल ठीक पढ़ा है. आपको कोई भी टाइम टेबल नहीं बनाना है क्योंकि आप टाइम टेबल को लम्बे समय तक फॉलो नहीं कर सकते है.
बल्कि इसके जगह पर आपको यह चीज रोज करनी है की आप एक अपना टाइम टेबल न बनाकर आप यह तय करे की आपको आज पुरे दिन में कितना पढना है. आप कितने घंटे पढ़ते है यह मैटर नहीं करता है बल्कि आप कितना आज सीखते है यह मैटर करता है. आप हमेशा यही तय करे की आपको आज हर हाल में यह सभी प्रश्न तैयार करने है चाहे इसेक लिए कितने भी घंटे क्यों न लग जाए.
यही बात आपको हर Toppers Study Schedule में मिल जायेगा. जब आप टाइम टेबल बनाते है तो आपका पूरा ध्यान उस दो घंटे पर होता है जो आप किसी एक विषय को पढने वाले है. इसलिए जब आप टाइम टेबल न बनाकर आप यह देखेंगे की आपने आज कितना पढ़ा है तो आपको खुद अंदाजा लग जायेगा की आप सच में अपनी पूरी ताकत लगा भी रहे है या नहीं.
इसे भी जाने: Bina Padhe Likhe Topper Kaise Bane
State Board Topper Kaise Bane अगर आप भी यही सोच रहे है तो आज के बाद से आपको यह कभी पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
4) विगत वर्षो के प्रश्न पत्र को तैयार करे – यह बात आपने हर किसी से सुना होगा की पिछले कुछ वर्षो की बोर्ड पेपर कितना मायने रखता है आने वाले एग्जाम के लिए. इसलिए आप पिछले पांच सालो की प्रश्न पत्र को जरुर सॉल्व करे.
अगर आपको पिछले पांच सालो की Unsolved Paper का Solutions चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट करे मैं आपको दे दूंगा.
5) सभी प्रश्नों को न याद करे – दोस्तों मैंने बहुत बार ऐसा देखा है की लोग सभी पश्नो को स्टेप टू स्टेप याद करने लगते है जोकि वह ऐसा करके सबसे बड़ी गलती करते है. अगर आप भी ऐसा करते है तो दोस्तों इससे आपका सिर्फ और सिर्फ समय बर्बाद होगा.
आप सिर्फ वाही याद करे जो बोर्ड एग्जाम के दृष्टि से महत्वपूर्ण है. मैं अपने NCERT eNotes YouTube चैनल पर सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्न ही बताता हु.
How To Become State Board Topper
बहुत से लोग यह How To Become State Topper in Class 12 यह सब भी पूछते है हमसे तो उन्हें भी मैं यही कहना चाहूँगा की वह भी इन्ही नियमो का पालन करे. अगर आप कक्षा 12th की तैयारी कर रहे है तो आपको यह वेबसाइट मददगार साबित होगी.
मैं आपको इस वेबसाइट के जरिये नोट्स दिया करूँगा और अगर आप विडियो चाहते है तो आप इसके लिए हमें YouTube पर फॉलो कर सकते है.
अगर आप How To Become State Topper in Class 10 यह भी जानना चाहते है मैं आपको बताना चाहूँगा की आपको इन सभी के लिए यही स्टेप्स फॉलो करने है.
आशा है दोस्तों आपको हमारी यह “State Board Topper Kaise Bane” की जानकारी पसंद आई होगी. अगर आप और भी किसी टॉपिक के उपर जानकरी पाना चाहते है तो हमें निचे कमेंट करके बताइए.