UP Board 12th Online Classes | यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस

1.3/5 - (3 votes)
प्रिय छात्रो अगर आप भी UP Board 12th Online Classes ज्वाइन करना चाहते है तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये क्योंकि मैं आपके लिए सबसे बेहतरीन यूपी बोर्ड ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए बताने वाला हु.

 
यह सिर्फ यूपी बोर्ड वालो के लिए नहीं है बल्कि यह हर उस स्टूडेंट्स के लिए है जोकी एक हिंदी मीडियम बोर्ड से अपनी पढाई करता है. भविष्य में ऑनलाइन क्लास ही ट्रेंड करने वाला है इसलिए आप ऑनलाइन क्लास की आदत दाल ले.
 
UP Board 12th Online Classes
UP Board 12th Online Classes
 
जैसा की आप सभी लोग जानते है की इस साल कॉलेजों में पढाई नहीं हो रही है और वैसे भी अगर आप एक सरकारी कॉलेज से पढ़ते है तो उसमे तो कभी भी पढाई नहीं होती है.
 
ऐसे में ऑनलाइन क्लास इस समय प्रचलन में है. लेकिन इसमें में भी बहुत से बच्चों को यह दिक्कत हो रही है की वह एक अच्छा ऑनलाइन क्लास फ्री में कैसे ज्वाइन करे. 
 
आपको एक अच्छा UP Board Online Classes 12th 2020 में चुनना बेहद जरुरी है क्योंकि इसमें भी आपको एक फ्राड का सामना करना पड़ सकता है.
 
ऐसे कई सारे कॉलेज है जो सरकार के लाख माना करने के वावजूद ये लोग ऑनलाइन क्लास के भी पैसे ले रहे है. जिसके कारण UP Board Online Study करने में स्टूडेंट्स को दिक्कत हो रही है.
 
अब सभी के पास इतने पैसे तो है नहीं की वह किसी ऑनलाइन क्लास के लिए पैसे दे सके. इसलिए मैं आपको यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस के बारे में बताने वाला हु जिसे आप एक दम मुफ्त में ज्वाइन कर एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है.

 

Get Free UP Board 12th Online Classes

स्टूडेंट्स अब हम बेस्ट ऑनलाइन क्लासेस के बारे में जनेंगे जोकी हमारे सर्वोत्तम टीमो द्वारा पढाई जाती है. हमारी ऑनलाइन क्लासेस में आपको मुफ्त में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के पीडीऍफ़ फाइल भी दिए जाते है जोकि बोर्ड परीक्षा के दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण योगदान निभाता है.
 
इसे भी पढ़े: UP Board Syllabus Kitna Kam Hua Hai
हमारी ऑनलाइन क्लास मुख्य रूप से तीन जगहों पर चलती है – YouTube, Whatsapp Group और टेलीग्राम पर. अगर आप भी मुफ्त में इन क्लासेज को ज्वाइन करना चाहते है तो इसे आगे भी पढ़ते रहिये.
 
अगर आप YouTube पर हमारे UP Board 12th Online Classes को ज्वाइन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी –
  • अपने मोबाइल में YouTube खोले.
  • आपको उपर सर्च कर विकल्प दिख रहा होगा.
  • आपको उस पर क्लीक कर NCERT eNotes टाइप कर सर्च करना है.
  • आपके सामने हमारे ओरिजिनल लोगो के साथ YouTube चैनेल दिख जायेगा.
  • अब आपको उस चैनल को सब्सक्राइब कर बेल आइकॉन को दबा लेना है.
  • अब जब भी हम ऑनलाइन पढ़ाएंगे आपके पास एक नोटिफिकेशन पहुँच जाएगा.
दूसरा तरीका है हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करे. इसमें आपको सिर्फ महत्वपूर्ण प्रश्नों का पीडीऍफ़ फाइल मिलेगा उत्तर के साथ. इसके साथ ही साथ हम आपके डाउट भी क्लियर करेंगे.
 
इसे ज्वाइन करने के लिए भी आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा –
  • आपको अभी ज्वाइन पर क्लीक करना होगा.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको हमारे नम्बर के साथ आपका Whatsapp खुल जायेगा.
  • अब आपको हमारे नम्बर के साथ कुछ टेक्स्ट दिखाई देंगे, अब आपको send पर क्लीक कर देना है.
  • हम जल्द ही आपको उस ग्रुप में जोड़ देंगे.
तीसरा तरीका है आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे. इसमें भी आपको पीडीऍफ़ के साथ – साथ ऑनलाइन क्लास दिया जाता है. इसे ज्वाइन करने के निम्न विधि है –
  • आप प्ले स्टोर से पहले टेलीग्राम app को डाउनलोड करे.
  • आप अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर्ड करे.
  • उसके बाद से आप इस ज्वाइन पर क्लीक कर हमारे टेलीग्राम से भी जुड़ सकते है.
  • अब आप एक अच्छे यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस का भरपूर लाभ ले सकते है.
डिअर स्टूडेंट्स आपको यह तीनो माध्यम से पढाई करना होगा. अगर आप इन सभी में जुड़े रहेंगे तो हम आपकी और अच्छे से हेल्प कर सकते है. उम्मीद है UP Board Online Classes 2020 In Hindi में आपके अन्दर कुछ कर जाने के जोश जगाएगी.


Free Online Classes For Class 12th UP Board

आशा है आप सभी उपर बातये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप Free Online Classes For Class 12 UP Board को ज्वाइन करने में सक्षम रहे होंगे. अगर आपको इसमें कही भी दिक्कत हो रही है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.
 
डिअर स्टूडेंट्स आप इन सब के आलावा कुछ और भी माध्यम है जिनकी मदद से आप मुफ्त में एक बड़े प्रोफेसर से भी शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे.
 
भारत सरकार ने अब UP Board Online Classes Doordarshan पर भी देने प्रारम्भ कर दिए है. आपको वहा पर भी ऑनलाइन क्लास कराया जाता है. आप इन सब माध्यम के आलावा अब आप अपने घर में टीवी के साथ ही पढाई कर सकते है.
 
हम जल्द ही आपके लिए एक UP Board Online Classes App भी लेकर आने वाले है. जिसमे आप अपने डाउट सीधे हमसे पूछ सकते है. इसके अलावा आपको उसमे वह सभी फीचर्स मिलेंगे जो आपको और किसी प्लेटफार्म पर नहीं मिल सकते है.
 
आज मैंने सिर्फ यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस कक्षा 12वी के बारे में बताया है अगर आप किसी और कक्षा में पढ़ते है तो आप चिंता न करे. हम जल्द ही आपके लिए UP Board Online Study Class 10th के लिए भी लेकर आयेंगे. 
 
अगर आप 12वी के स्टूडेंट्स नहीं है तो आप कुछ दिन इन्तेजार करिए हम जल्द ही आपके लिए भी ऑनलाइन क्लासेज लेकर आने वाले है. चाहे वह UP Board Online Classes 11 के छात्र ही क्यों न हो. हम जल्द ही हर क्लास के लिए ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराएँगे.
 
अगर आप चाहते है की इस ऑनलाइन क्लास को और बेहतर बनाया जाये तो आप अभी इस “UP Board 12th Online Classes” के बारे में अपने सभी मित्रो को बताये और उन्हें भी ‘यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस’ से एक बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करे. 

प्रिय स्टूडेंट्स, मेरा नाम आशीर्वाद चौरसिया है और मैंने हिन्दी विषय से स्नातक भी किया है। आपको इस ब्लॉग पर हिन्दी से जुड़े सभी तरह के जानकारिय मिलेगी। इसके अतिरिक्त आपको सभी क्लासेज की नोट्स एवं विडियो लेक्चर हमारे NCERT eNotes YouTube चैनल पर मिल जाएगी।

SHARE ON:

3 thoughts on “UP Board 12th Online Classes | यूपी बोर्ड ऑनलाइन क्लासेस”

Leave a Comment