प्रिय छात्रों आज के हम इस लेख में Class 10 Hindi Jivan Parichay के बारे में जानेंगे. मैं आपको कक्षा 10 के सभी महत्वपूर्ण जीवन परिचय के लिस्ट देने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं.
मैं आपको सभी कवि एवं लेखक के नाम बताने वाला हूं जिनके जीवन परिचय अक्सर 10th के बोर्ड एग्जाम में पूछ लिया जाता है. इसके अलावा हम कुछ गिने चुने जीवन परिचय का जिक्र भी करेंगे जिन्हें पढ़ करके आप अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
यह सभी महत्वपूर्ण कवियों के Class 10 Hindi Jivan Parichay है 1. सूरदास 2. गोस्वामी तुलसीदास 3. रसखान 4. महादेवी वर्मा 5. आचार्य रामचंद्र शुक्ल 6. जयशंकर प्रसाद इत्यादि. आगे हम लोग इसके बारे में विस्तार से समझेंगे.
मैं यहां पर कक्षा 10th के सिलेबस में उपस्थित सभी लेखकों का जीवन परिचय के बारे में बताऊंगा. वैसे तो आपके विद्या क्वेश्चन बैंक में इन सभी जीवन परिचय का नाम होगा लेकिन जो आपके लिए महत्वपूर्ण है मैं उसका भी जिक्र करूंगा.
आपको एक जगह सभी लेखक एवं कवियों के जीवन परिचय का पीएफ मिल जाएगा जिसको आप आसानी से पर करके याद कर सकते हैं.
यह सभी महत्वपूर्ण जीवन परिचय सबसे आसान एवं सरल शब्द में होगा जिसे आप आसानी से याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में लिख सकते हैं. इसके अलावा आप इन सभी लेखक एवं कवियों के पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
All Class 10 Hindi Jivan Parichay
प्रिय छात्रा आपको नीचे टेबल में सबसे पहले लेखक के important jeevan parichay class 10 पढ़ने को मिल जाएगा यह सभी Class 10 Hindi Jivan Parichay का इंपॉर्टेंट जीवन परिचय है जो कि आपका एग्जाम में आ सकते हैं
इन सभी लेखकों के जीवन परिचय पर क्लिक करके आप इनके पीडीएफ फाइल को भी जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त जितने भी लिस्ट में नाम है, यह सभी लेखक हैं जो कि आपकी क्लास 10 के सिलेबस में उपस्थित हैं.
नीचे मैंने जितने भी लेखक का नाम दिया है, यह सभी गद्य खंड से हैं. इसके अलावा इन सभी लेखकों के महत्वपूर्ण पाठ का नाम भी दिया गया है जिससे आप इनके पाठ को भी पढ़कर के संदर्भ, प्रसंग, व्याख्या को तैयार कर सकते हैं.
क्रम संख्या | नाम | पेशा | पाठ का नाम |
1. | आचार्य रामचंद्र शुक्ल | लेखक | मित्रता |
2. | जयशंकर प्रसाद | लेखक | ममता |
3. | पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी | लेखक | क्या लिखूँ |
4. | डॉ० राजेन्द्र प्रसाद | लेखक | भारतीय संस्कृति |
5. | डॉ० रामधारी सिंह दिनकर | लेखक | ईर्ष्या, तू न गयी मेरे मन से |
6. | डॉ भगवतशरण उपाध्याय | लेखक | अजन्ता |
7. | जयप्रकाश भारती | लेखक | पानी में चंदा और चाँद पर आदमी |
दोस्तों आपके ऊपर Class 10 Hindi Jivan Parichay के लेखक के नाम दिख रहे हैं यह सभी आपके पाठ्य पुस्तक गद्य खंड से है. आप यदि इन सातों लेखक के जीवन परिचय को अच्छे से याद कर लेते हैं तो आपको यह जिंदगी में कभी नहीं भूलेगा.
इसके अलावा आपके एग्जाम में भी इन्हीं 7 लेखको के जीवन परिचय में से किन्ही एक का जीवन परिचय लिखने के लिए आएगा. लेकिन आपके प्रश्न पत्र में कोई तीन ही नाम देखने को मिलेगा.
आपको उन तीन लेखकों के नाम में से किसी एक के लेखक का जीवन परिचय एवं उनकी रचनाएं लिखने के लिए आता है. यदि आप इनमें से कुछ लेखक के जीवन परिचय को याद कर लेते हैं तो आपके बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक आने की उम्मीद बढ़ जाती है.
मैं आपको आगे अंत में यह भी बताऊंगा कि इनमें से कौन से ऐसे चार याद करें जिसमें से आपको हंड्रेड परसेंट प्रश्न पत्र में मिल जाए और आप उसे बोर्ड एग्जाम में लिख करके अपने घर वापस आए.
महत्वपूर्ण लेखक Class 10 Hindi Jivan Parichay
चलिए अब हम लोग क्लास 10 हिंदी जीवन परिचय में लेखक का नाम जान लेते हैं, जो कि आपका बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र में आने की संभावना सबसे अधिक होती है.
आपके हिंदी कक्षा 10 के सिलेबस में कुल 7 लेखक के जीवन परिचय हैं. परंतु यदि आप चाहते हैं कि आप इनमें से कुछ लेखक का जीवन परिचय याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते है.
आपको नीचे कुछ नाम बता रहा हूं जिनके जीवन परिचय आप याद करके बोर्ड एग्जाम में लिख सकते हैं. इन लेखक के जीवन परिचय की आने की संभावना सबसे ज्यादा होती है –
- आचार्य रामचंद्र शुक्ल
- जयशंकर प्रसाद
- डॉ राजेंद्र प्रसाद
- जयप्रकाश भारती
आप सात लेखक के जीवन परिचय में से इन चार लेखक के जीवन परिचय को याद कर लेते हैं तो इनमें से आने की संभावना ज्यादा होगी.
आप खुद सोचिए यदि आपके सिलेबस में टोटल 7 लेखक हैं और आपके प्रश्न पत्र में तीन लेखक का ही नाम आता है तो सात जीवन परिचय में से तीन किधर से भी आएगा तो आपका एक जीवन परिचय याद किया हुआ ही आएगा.
Lekhak Ka Jivan Parichay Class 10 PDF
आप अब हम लोग बात कर लेते हैं Lekhak Ka Jivan Parichay Class 10 PDF को डाउनलोड कैसे किया जाए. यदि आप लोग लेखक का जीवन परिचय क्लास 10 का पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं जैसा बता रहा हूं आप वैसा करके इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.
लेखक का जीवन परिचय का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको जितने भी मैंने लेखक के नाम बताया है उन पर क्लिक करके आप उनके पेज पर जा सकते हैं.
वहां पर जाने के बाद आप उनके पूरे जीवन परिचय को विस्तार से पढ़ सकते हैं एवं उनके पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं. पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड विकल्प का ऑप्शन होगा.
अब आप लोग उस डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आप लेखक के जीवन परिचय को डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे ही आप सभी Lekhak Ka Jivan Parichay Class 10 PDF फाइल को एक-एक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
कक्षा 10th कवि का महत्वपूर्ण जीवन परिचय
अब हम लोग कक्षा 10 में कवियों के महत्वपूर्ण जीवन परिचय को जानेंगे. हम लोग Class 10 Hindi Jivan Parichay कवियों का नाम जानेंगे जिनके बोर्ड एग्जाम में आने की उम्मीद सबसे ज्यादा है.
सबसे पहले हम अपने विषय में उपस्थित सभी कवियों के नाम जानेंगे. उसके बाद से हम इनमें से कुछ ऐसे कवियों के भी नाम जानेंगे जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे .
कक्षा 10 के पाठ पुस्तक काव्य खंड में टोटल 12 कवि है, परंतु इनमें से केवल तीन के नाम ही आपके प्रश्न पत्र में देखने को मिलेंगे और इन्हीं तीन नाम में से किसी एक कवि का जीवन परिचय एवं रचनाएं आपको बोर्ड एग्जाम में लिखते होंगे.
आपके यूपी बोर्ड में नीचे जितने भी जीवन परिचय दिए गए हैं उन्हें में से यूपी बोर्ड के एग्जाम में जीवन परिचय आएगा. इसलिए आप इन सभी जीवन परिचय को अच्छे से याद कर लीजिएगा.
नीचे आपको टेबल में 12 कवियों के नाम दिए गए हैं तथा उनके महत्वपूर्ण पाठ के नाम भी दिए गए हैं. यदि आप उनके जीवन परिचय के साथ उनके पाठ को भी तैयार करते हैं तो आपको प्रसंग व्याख्या यह सब लिखने के लिए भी कार्य देगा.
क्रम संख्या | नाम | पेशा | पाठ का नाम |
1. | सूरदास | कवि | सूरदास के पद |
2. | गोस्वामी तुलसीदास | कवि | धनुष – भंग, वन पथ पर |
3. | रसखान | कवि | सवैये, कवित्त |
4. | बिहारी लाल | कवि | भक्ति, निति |
5. | सुमित्रानंदन पंत | कवि | चींटी एवं चंद्रलोक में प्रथम बार |
6. | महादेवी वर्मा | कवि | हिमालय से एवं वर्षा सुन्दरी के प्रति |
7. | रामनरेश त्रिपाठी | कवि | स्वदेश प्रेम |
8. | माखनलाल चतुर्वेदी | कवि | पुष्प की अभिलाषा एवं जवानी |
9. | सुभद्रा कुमारी चौहान | कवि | झांसी की रानी की समाधि पर |
10. | त्रिलोचन शास्त्री | कवि | बढ़ अकेला |
11. | केदारनाथ सिंह | कवि | नदी |
12. | अशोक बाजपेयी | कवि | युवा जंगल एवं भाषा एकमात्र अनन्त है |
आपको यदि इन सभी Class 10 Hindi Jivan Parichay के पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना हो तो आपके ऊपर जितने भी लेखक के नाम दिख रहे हैं उन पर क्लिक करके आप उनके पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
प्रिय छात्रा उपरोक्त जितने भी कई के नाम दिए गए हैं. यह सभी आपके पाठ्य पुस्तक काव्य खंड से लिए गए हैं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि इन्ही 12 में से किन्हीं तीन कवियों के नाम आपके प्रश्न पत्र में आएगा.
परंतु आपको उनमें से केवल एक ही का जीवन परिचय उत्तर पुस्तिका में लिखते होंगे. अब हम आगे जानेंगे कि इनमें से कौन से जीवन परिचय को हम याद करें जो की बोर्ड एग्जाम में आने की संभावना सबसे ज्यादा हो.
यूपी बोर्ड Class 10 Hindi Jivan Parichay के महत्वपूर्ण कवि
अब हम लोग यह जानते हैं कि इन 12 महत्वपूर्ण कवि में से किसके जीवन परिचय को हम याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
वैसे तो आप इनमें स ज्यादातर कवियों के जीवन परिचय को याद कर सकते हैं कुछ छात्र या 12 जीवन परिचय को रात जाते हैं परंतु उसमें बुद्धिमानी नहीं है
मैं आपको गिने-चुने कुछ कवियों के नाम नीचे दे रहा हूं जिसके जीवन परिचय को आप याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में बहुत ही बढ़िया मार्क्स ला सकते हैं. यह साभी हिंदी कक्षा 10th के महत्वपूर्ण कवियों के जीवन परिचय है –
- सूरदास
- गोस्वामी तुलसीदास
- रसखान
- महादेवी वर्मा
- माखनलाल चतुर्वेदी
- रामनरेश त्रिपाठी
- बिहारी लाल
- केदारनाथ सिंह
आप इन आठ कवियों के जीवन परिचय को याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छा मार्क्स ला सकते हैं. अब इसमें कुछ छात्रों को यह आठ बहुत ही ज्यादा लग रहे होंगे.
आप इनमें से चार कवियों के नाम को याद करके भी बोर्ड एग्जाम में लिख सकते हैं, परंतु इसकी आने की संभावना है थोड़ा सा काम हो जाती है. वैसे तो ऊपर के शुरू के चार जीवन परिचय की आने की संभावना सबसे ज्यादा है.
परंतु आप चाहते हैं कि मेरा यह प्रश्न छूटे ना तो आपको अधिक से अधिक 8 जीवन परिचय को याद करना पड़ेगा. यदि आपके पास टाइम नहीं है और आप ही आठ जीवन परिचय को याद करने में सक्षम नहीं है, तो आप कम से कम से कम शुरू के चार जरुर याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में परीक्षा देने जाएं.
लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आपका जीवन परिचय का खण्ड छूटे ना तो आप अधिक से अधिक 7 से 8 जीवन परिचय को याद करके ही जाएं, क्योंकि आपके बोर्ड एग्जाम में केवल तीन का ही नाम देखने को मिलेगा.
Kavi Ka Jivan Parichay Class 10 PDF
यदि आप लोग Kavi Ka Jivan Parichay Class 10 PDF फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैंने जो आपके जीवन परिचय बताया है उसके लिंक पर क्लिक करके आप उनके जीवन परिचय को डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा यदि आप इन सभी लेखक के जीवन परिचय को विस्तार से पढ़ना भी चाहते हैं तो वहीं पर आप पढ़ भी सकते हैं. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के लिए आपको उनके जीवन परिचय के पेज पर जाना होगा और वहां पर डाउनलोड का विकल्प होगा.
डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करके आप लोग Kavi Ka Jivan Parichay Class 10 PDF को डाउनलोड कर सकते हैं एवं इसे अपने मोबाइल में आसानी से पढ़ सकते हैं.
FAQs: Class 10 Hindi Jivan Parichay से जुड़े
अब हम लोग क्लास 10 हिंदी जीवन परिचय से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न का उत्तर जानेंगे जो कि अक्सर आप लोगों के मन में रहती है या आप लोगों के द्वारा पूछी जाती है. यदि आपके मन में भी कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर पढ़कर के अपने प्रश्न का हल जान सकते हैं.
प्रश्न: हिंदी में जीवन परिचय कैसे लिखा जाता है?
उत्तर: हिंदी में जीवन परिचय लिखने के लिए सबसे पहले लेखक अथवा कवि का शीर्षक में नाम लिखे, फिर उनके नाम, जन्म तिथि, प्रारंभिक जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण, शिक्षा, और आपके लक्ष्यों के बारे में लिखें.
प्रश्न: हिंदी में कौन कौन से जीवन परिचय आएंगे?
उत्तर: हिंदी में सूरदास, तुलसीदास, बिहारीलाल, रसखान के जीवन परिचय जरुर आएंगे. इसके अलावा लेखक में भी आचार्य रामचंद्र शुक्ल, जयशंकर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद के जीवन परिचय पिछले कई वर्षो से लगातार यूपी बोर्ड के हिंदी के एग्जाम में आ रहे है.
प्रश्न: यूपी बोर्ड कक्षा 10th एग्जाम में कितने नम्बर का जीवन परिचय आता है?
उत्तर: आपके यूपी बोर्ड कक्षा 10 के हिंदी के एग्जाम में जीवन परिचय 10 नम्बर में आता है. इसमें लेखक का जीवन परिचय पांच अंक में पूछा जाता है तथा कवि का जीवन परिचय पांच अंकों में पूछा जाता है जो कि दोनों मिलकर के कुल 10 अंक हुए.
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है प्रिय छात्रों आपको “Class 10 Hindi Jivan Parichay” के बारे में बहुत ही अच्छे से जानकारी मिल चुकी है. अब आप लोग यह जान चुके हैं की हिंदी कक्षा 10 में कितने महत्वपूर्ण जीवन परिचय हैं.
इसके साथ ही मैंने यह भी बताया है कि कुल कितने लेखक का जीवन परिचय है एवं कुल कितने कवि का जीवन परिचय है. मैंने आपको यह भी बताया है कि आप लोग किस महत्वपूर्ण लेखक के जीवन परिचय को याद करके अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छा मार्क्स ला सकते हैं.
इसके साथ ही मैंने कवि का जीवन परिचय के बारे में भी बताएं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज आप लोगों ने इन सभी महत्वपूर्ण Class 10 Hindi Jivan Parichay के पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड करने के बारे में जाना है, जिसको डाउनलोड करके आप आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
5 thoughts on “Class 10 Hindi Jivan Parichay Important”